IPL 2018: Ambati Rayudu, Shane Watson, Shardul Thakur, 5 Heroes of CSK win | वनइंडिया हिंदी

2018-05-13 1

Opener Ambati Raydu smashed his maiden century in the Indian Premier League (IPL) as Chennai Super Kings coasted to an easy eight-wicket win over Sunrisers Hyderabad to virtually seal a play-offs berth. Here's is 5 Heroes of CSK win.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंबाती रायुडू के नाबाद शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। हैदराबाद ने चेन्नई को 180 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब देने उतरी चेन्नई ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। रायुडू ने 100 रन बनाना के के लिए 62 गेंदें खेलीं। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के जड़े। इसके रायुडू के अलावा शेन वॉटसन ने भी 57 रन की पारी खेली। देखें वीडियो और जानें कौन है चेन्नई की जीत के हीरो |